राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhuwala) ने खरीदी यस बैंक (Yes Bank) में हिस्सेदारी

खबरों के अनुसार प्रतिष्ठित निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhuwala) ने यस बैंक (Yes Bank) में हिस्सेदारी खरीदी है।

झुनझुनवाला ने 04 नवंबर को खुले बाजार सौदे में बैंक के 1.29 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जो इसकी 0.51% शेयरधारिता है। खबर के मुताबिक झुनझुनवाला ने यस बैंक के 1.29 करोड़ शेयरों को 67.1 रुपये के औसत भाव पर 86.89 करोड़ रुपये में खरीदा है।
इस खबर से यस बैंक के शेयर में आज मजबूती देखने को मिल रही है। अभी तक के सत्र में बैंक का शेयर 9% तक ऊपर चढ़ा है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 66.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 70.40 रुपये पर खुल कर 71.90 रुपये तक ऊपर गया। करीब 12.10 बजे बैंक का शेयर 2.10 या 3.18% की बढ़ोतरी के साथ 68.20 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 17,393.27 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 285.90 रुपये और निचला स्तर 29.05 रुपये रहा है।
यस बैंक ने 01 नवंबर को अपने तिमाही नतीजे घोषित किये थे। 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 600.08 करोड़ रुपये के घाटे में रहा, जबकि इस शुद्ध ब्याज आमदनी 9.6% गिर कर 2,185.91 करोड़ रुपये रह गयी। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2019)