केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में कटौती का ऐलान किया है।
बैंक ने सभी अवधियों के लिए अपनी एमसीएलआर में 5 आधार अंकों की कटौती कर दी है। बैंक की एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) एक दिन के लिए 8.15% के मुकाबले 8.10%, एक महीने के लिए 8.20% की तुलना में 8.15%, तीन महीनों के लिए 8.30% से घट कर 8.25%, 6 महीनों और एक साल के लिए 8.40% के मुकाबले 8.35% होगी।
एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर घटने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण सस्ते हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
केनरा बैंक खुदरा ऋणों (आवासीय, वाहन आदि) तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए रेपो रेट लिंक्ड ऋण दर (आरएलएलआर) 8.05% रहेगी। केनरा बैंक की सभी नयी दरें 07 नवंबर से लागू होंगी।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 210.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त के साथ 213.90 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 215.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 11 बजे केनरा बैंक का शेयर 1.05 रुपये या 0.50% की बढ़ोतरी के साथ 211.90 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,961.26 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 302.00 रुपये और निचला स्तर 170.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2019)