परसिस्टेंट सिस्टम डाटा ग्लोव एसेट्स का अधिग्रहण करेगी।
कंपनी यह अधिग्रहण करीब 677 करोड़ रुपए में करेगी। यह सौदा पूरी तरह नकद में होगा। परसिस्टेंट सिस्टम डाटा ग्लोव इंक,अमेरिका के भारतीय सब्सिडियरी से हिस्सा खरीदेगी। इसके अलावा इससे संबंधित कंपनी जो ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम,कनाडा और सिंगापुर में हैं उनसे भी एसेट्स का अधिग्रहण करेगी।
इसके अलावा परसिस्टेंट सिस्टम की जर्मन सब्सिडियरी डाटा ग्लोव की कोस्टा रिका में मौजूद सब्सिडियरी का भी अधिग्रहण करेगी। डाटा ग्लोव ग्रुप में कुल अधिग्रहण के लिए परसिस्टेंट सिस्टम को 677 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। डाटा ग्लोव क्लाउड,अप्लीकेशन ट्रांसफॉर्मेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरी सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी का 2021 में कंसोलिडेटेड आय 4.89 करोड़ डॉलर था।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस अधिग्रहण से माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में और सुधार होगा। कंपनी की अज्योर (Azure) आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में विशेषज्ञता और मजबूत होगी। इसके साथ ही कंपनी का भौगोलिक विस्तार के साथ टैलेंट पूल में भी बढ़ेगा। परसिस्टेंट इस डील के लिए 5.06 करोड़ डॉलर का अग्रिम भुगतान करेगी। यह सौदा 4-5 हफ्ते में पूरी होने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2022)