जॉनसन एंड जॉनसन और मोमेंटा फार्मा ने नैटको और माइलन फार्मा पर मुकदमा दायर किया है

कंपपनी पर यह मुकदमा अमेरिका में दायर किया गया है। कंपनी पर पेटेंट उल्लंघन का आरोप है। आपको बता दें कि माइलन फार्मा कंपनी की मार्केटिंग पार्टनर है।

नैटको फार्मा ने एक्सचेंज को कंपनी पर पेटेंट उल्लंघन के आरोप की जानकारी दी है। जॉनसन एंड जॉनसन और मोमेंटा फार्मा ने नैटको और माइलन फार्मा पर दायर मुकदमे में कंपनी पर पेटेंट उल्लंघन का आरोप लगाया है। यह मामला दो पुराने पेटेंट जो कि ग्लैटिरामर एसीटेट इंजेक्शन से जुड़ा है। यह इंजेक्शन 20 एमजी/एएल और 40 एमजी/एमएल की क्षमता में मौजूद है।
ग्लैटिरामर एसीटेट इंजेक्शन का इस्तेमाल व्यस्कों में मल्टीपल स्क्लेरोसिस के इलाज में किया जाता है। कंपनी के खिलाफ यह मुकदमा अमेरिका के पेनिनसिलवेनिया फेडरल कोर्ट में दायर किया है। नैटको और माइलन फार्मा का मानना है कि कंपनी के खिलाफ दायर मुकदमे में कोई दम नहीं है। मौजूदा दवा बाजार में 5 साल से ज्यादा समय से बिक रही है। नैटको और माइलन फार्मा दोनों कंपनियां मुकदमे में कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगी। खबर के बाद शेयर में करीब 1.28% तक की गिरावट देखी गई। (शेयर मंथन 25 मई 2022)