स्ट्राइड्स फार्मा को यूएसएफडीए (USFDA) यानी अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से जेनरिक आईबुप्रोफेन (Ibuprofen) दवा के लिए मंजूरी मिली है। आपको बता दें कि आईबुप्रोफेन दर्द दूर करने की एक दवा है। कंपनी को यह मंजूरी उसके सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल पीटीई को मिली है।
यह एक ओरल सस्पेंशन है। यह दवा 100 मिलीग्राम/5 एमएल के के तौर पर उपलब्ध होगी। यह दवा मैकनील कंज्यूमर हेल्थकेयर के रेफरेंस लिस्टेड ड्रग मोर्टिन ओरल सस्पेंशन के समान है।
इस दवा का उत्पादन कंपनी के बंगलुरू इकाई में किया जाएगा। इस दवा को अमेरिकी बाजार में स्ट्राइड्स फार्मा इंक बेचेगी।
मार्च 2022 आक्यूवीआईए एमएटी के आंकड़ों के मुताबिक आईबुप्रोफेन ओरल सस्पेंशन 100 मिलीग्राम/5 एमएल दवा का बाजार 6.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।
स्ट्राइड्स ने यूएसएफडीए के पास 274 दवाओं की अर्जी दे रखी है। इसमें से 250 अर्जी को मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी के दिए गए कुल अर्जी में से 24 दवाओं की अर्जी अभी लंबित हैं।
कंपनी के पास अमेरिका में अभी करीब 60 बिक्री वाले उत्पाद हैं। कंपनी की हर साल 20 नए उत्पाद बाजार में उतारने की है। (शेयर मंथन 31 मई 2022)