एचडीएफसी बैंक का FY23 की पहली तिमाही में 21.5% की लोन ग्रोथ

निजी सेक्टर की दिग्गज एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 21.5% की लोन ग्रोथ दर्ज किया है। एचडीएफसी बैंक का लोन ग्रोथ 21.5% बढ़कर 13.95 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

 पिछले साल इसी अवधि में यह रकम 11.47 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले साल के समान अवधि में इंटर बैंक पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट के आधार पर बैंक के एडवांस में 22.5% की ग्रोथ देखने को मिली है। एचडीएफसी बैंक के पास कुल जमा 30 जून तक करीब 16.05 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर है। यह रकम पिछले साल के इसी अवधि के 13.45 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 19.3 फीसदी ज्यादा है। 30 जून को खत्म हुए इस अवधि में बैंक ने 9,533 करोड़ रुपये के लोन खरीदे हैं। लोन की यह खरीद बैंक ने डायरेक्ट असाइनमेंट रुट के जरिये खरीदा है। लोन की यह खरीद पैरेंट कंपनी एचडीएफसी से होम लोन व्यवस्था (अरैंजमेंट) के तहत की गई है। 4 अप्रैल को देश के सबसे बड़े निजी कर्ज मुहैया कराने वाले बैंक ने सबसे बड़े घरेलू मॉर्गिज (कर्ज) देने वाले HDFC लिमिटेड को 4000 करोड़ डॉलर में खरीदने को राजी हुई थी। बाजार के लिहाज से यह अब तक के सबसे बड़े मर्जर में से एक है। प्रस्तावित मर्जर के बाद बनी कंपनी की संयुक्त संपत्ति करीब 18 लाख करोड़ रुपये का हो जायेगा। प्रस्तावित विलय के वित्त वर्ष 2024 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरी होने की उम्मीद है। यह तभी संभव है जब सभी रेगुलेटरी मंजूरियां समय पर मिल जायें। आपको बता दें कि एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक के बीच विलय को एक्सचेंज से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल गया है। विलय के प्रभावी होने के बाद एचडीएफसी बैंक के सभी शेयर पब्लिक शेयरधारकों के होंगे। वहीं एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 फीसदी हिस्सा होगा।

 

(शेयर मंथन, 4 जुलाई 2022)