जायडस लाइफसाइंसेज को डायबिटिज की दवा की मार्केटिंग के लिए अंतिम मंजूरी मिली

जायडस लाइफसाइंसेज की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से डायबिटिज की दवा की मार्केटिंग के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है।

 कंपनी को यह मंजूरी एमपैग्लीफ्लोजिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के जेनरिक संस्करण के मार्केटिंग के लिए मिली है। इस दवा का इस्तेमाल वैसे व्यस्कों में उच्च रक्त चाप नियत्रंण में करने के लिए किया जाताहै जो डायबिटिज मेलाइटस-2 से पीड़ित हैं। कंपनी को यह मंजूरी दवा के 4 अलग-अलग क्षमताओं के लिए मिली है जो 5 मिलीग्राम से शुरू होकर 12.5 मिलीग्राम तक की है। यह पहले से पेटेंट प्रोडक्ट सिनजार्डी (Synjardy) के जेनरिक के बराबर है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के सेज यानी स्पेशल इकोनॉमिक जोन अहमदाबाद वाले इकाई में किया जाएगा। एमपैग्लीफ्लोजिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट का इस्तेमाल उचित खान-पान के साथ करने की सलाह दी जाती है। साथ ही दवा के इस्तेमाल के दौरान व्यायाम भी जरूरी है। इसका फायदा यह होगा कि व्यस्कों में ग्लूकोज का स्तर नियंत्रण में रहेगा। इस दवा का इस्तेमाल मरीजों में कार्डियोवैस्कुलर से होने वाले मौत के खतरों को कम करने के लिए भी किया जाता है। आईक्यूवीआईए (IQVIA) के मई 2022 के आंकड़ों के मुताबिक इस दवा की अमेरिका में सालाना बिक्री 28.1 करोड़ डॉलर रहा है ।

ग्रुप के पास 316 दवाओं की मंजूरी है। कंपनी ने अब तक 420 से अधिक दवाओं के लिए अर्जी दी है। कंपनी ने 2003-04 से अब तक 420 से ज्यादा दवाओं के लिए अर्जी दी है।

(शेयर मंथन, 11 जुलाई 2022)