टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 1.2 फीसदी इक्विटी शेयर गूगल को आवंटित किया है। इस शेयर आवंटन के बदले कंपनी को गूगल से करीब 5,224 करोड़ रुपये की रकम मिली है।
जहां तक शेयरों की संख्या का सवाल है तो 1.2 फीसदी इक्विटी करीब 7.1 करोड़ शेयर के बराबर होता है। कंपनी ने इंटरनेट कंपनी गूगल को ~734/शेयर के भाव पर शेयरों का आवंटन किया है। भारती एयरटेल की ओर से शेयर का आवंटन गूगल के उस प्रतिबद्धता के बदले है जिसमें उसने 100 करोड़ डॉलर के निवेश का ऐलान किया था। इसमें 70 करोड़ डॉलर इक्विटी निवेश भी शामिल है, जो करीब 5224 करोड़ रुपये है। एयरटेल ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में इस बात का जिक्र किया है। प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के लिए कंपनी के विशे, समिति के निदेशक ने शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। शेयर का आवंटन 5 रुपये के फेस वैल्यू पर किया जाएगा। गूगल इंटरनेशनल LLC (गूगल) को प्रेफरेंशियल आधार पर ~734/शेयर के भाव पर शेयरों का आवंटन होगा। गूगल ने 1000 करोड़ रुपये का यह निवेश इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के तहत किया है। गूगल की ओर से किए जाने वाले कुल निवेश में 30 करोड़ डॉलर व्यावसायिक समझौते को लागू करने पर खर्च किए जाएंगे। इसके तहत एयरटेल की ओर से ऑफर किए जाने वाले योजनाओं में सुधार लाना शामिल है। भारत के डिजिटल इकोसिस्टम के मुताबिक ग्राहकों को कई तरह के उपकरण भी ऑफर किए जाएंगे जो न केवल उचित कीमत पर उपलब्ध होंगे बल्कि डिजिटल पहुंच का दायरा भी बढ़ाएंगे। इक्विटी शेयर जारी किए जाने के बाद एयरटेल में गूगल की हिस्सेदारी 1.2% हो जाएगी। इसमें 1.17% इक्विटी पूरी तरह से डाईल्यूटेड आधार पर होंगे। आपको बता दें कि गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म में 7.73% हिस्सा खरीदने के लिए 33,737 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। गूगल ने यह निवेश इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के ऐलान के दो दिन बाद ही इस निवेश का ऐलान किया था।
(शेयर मंथन, 15 जुलाई 2022)