एनटीपीसी रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड से पेन्नार इंडस्ट्रीज को मिला ऑर्डर

पेन्नार इंडस्ट्रीज को रिन्युएबल एनर्जी के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर एनटीपीसी की सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC REL) से मिली है।

कंपनी को यह ऑर्डर राजस्थान के भादला में प्रस्तावित सोलर पीवी (PV) प्रोजेक्ट के लिए मिला है। यहां पर कंपनी को 500 मेगा वाट एसी / 625 मेगा वाट डीसी क्षमता के प्रस्तावित सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। एनटीपीसी रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड ने इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर मंगाया था। कंपनी ने कंपीटिटिव बिडिंग में शामिल होकर इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाकर ऑर्डर जीता है। इस प्रोजेक्ट के तहत इकाई का डिजाइन, इंजीनियरिंग सप्लाई (आपूर्ति) निर्माण, उसे खड़ा करने और टेस्टिंग के साथ शुरू करना शामिल है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी पर 3 साल तक प्रोजेक्ट का ऑपरेशन और रख-रखाव की भी जिम्मेदारी होगी। इस प्रोजेक्ट को साढ़े बारह (12.5) महीनों में पूरा करना है।

पेन्नार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी) सुनील कुरम ने कहा कि कंपनी इस ऑर्डर को जीतकर काफी खुश हैं। यह कंपनी के भारत के रिन्युएबल एनर्जी यात्रा में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की प्रतिबद्धता को दोहराता है। कंपनी की रणनीति सोलर ईपीसी मैन्युफैक्चरिंग और विश्व में मौजूद तकनीक को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ना है। कंपनी एनटीपीसी के साथ काम करने को सौभाग्य मानता है।

 (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2022)