एसजेवीएन (SJVN) ग्रीन एनर्जी का असम सरकार के साथ सोलर प्रोजेक्ट के लिए करार

 

सरकारी कंपनी सतलज जल विद्युत निगम (SJVN) यानी एसजेवीएन रिन्युएबल एनर्जी के कारोबार का विस्तार कर रही है। इस दिशा में बढ़ते हुए कंपनी की सब्सिडियरी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी
ने असम सरकार की बिजली वितरण कंपनी के साथ करार किया है।

इस करार के तहत एक संयुक्त उपक्रम का गठन किया जाएगा। इसका मकसद असम में फ्लोटिंग (तैरता हुआ) सोलर प्रोजेक्ट विकसित करना है। इस सोलर प्रोजेक्ट की क्षमता 1000 मेगा वाट की होगी। आपको बता दें कि असम सरकार की बिजली वितरण कंपनी एपीडीसीएल यानी APDCL के साथ एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी संयुक्त उपक्रम का गठन करेगी। इस प्रोजेक्ट में करीब 6,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रंबध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बताया कि कंपनी की सब्सिडियरी और एपीडीसीएल के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के पहले साल में 219.2 करोड़ इकाई बिजली का उत्पादन होगा। अगले 25 साल में इस प्रोजेक्ट से 5042.5 करोड़ इकाई बिजली का उत्पादन होगा। इस प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए राज्य में एसजेवीएन 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान और ऑपरेशनल स्तर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
पहले साल में इस प्रोजेक्ट से 1.07 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, वहीं इस प्रोजेक्ट से पूरे कार्यकाल में करीब 24.7 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इस प्रोजेक्ट से रोजगार के नए विकल्प खुलेंगे। साथ ही स्थानीय कारोबार की वृद्धि को भी बल मिलेगा। इस प्रोजेक्ट का असर इलाके में सामार्जिक आर्थिक विकास के तौर पर भी देखने को मिलेगा। असम में 3000 मेगा वाट सोलर पावर उत्पादन की संभावनाएं हैं जिसमें से एसजेवीएन 1000 मेगावाट विकसित कर रही है। यह प्रोजेक्ट 4500 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है। इससे 2500 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन की बचत होगी। एसजेवीएन का मौजूदा पोर्टफोलियो करीब 42000 मेगावाट का है। इसमें से करीब 97 फीसदी ऊर्जा गैर जीवाश्म ईंधन स्रोत से उत्पन्न होता है। कंपनी की मौजूदगी भारत के अलावा नेपाल और भूटान में भी है।

(शेयर मंथन,17 अक्टूबर 2022)