सुजलॉन को विंड टर्बाइन की आपूर्ति के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर अदाणी ग्रीन एनर्जी से मिला है। सुजलॉन को यह ऑर्डर 48.3 मेगावाट के लिए विंड टर्बाइन की आपूर्ति के लिए मिला है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विंड टर्बाइन जेनरेटर्स (WTGs) की 23 इकाई को लगाएगी। इस टर्बाइन को हाइब्रिड लैटिस ट्यूबूलर (HLT) के साथ लगाया जाएगा।
हर विंड टर्बाइन की क्षमता 2.1 मेगावाट की होगी। यह प्रोजेक्ट के गुजरात के कच्छ इलाके में मांडवी में स्थित है। इस प्रोजेक्ट के 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी को अदानी ग्रीन एनर्जी से मिला यह ऑर्डर रिपीट कैटेगरी का है। इससे पहले भी सुजलॉन को 226.8 मेगा वाट के ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर 13 अगस्त 2021 को अदाणी ग्रीन एनर्जी की ओर से मिला था। सुजलॉन ग्रुप के कार्यकारी वाइस चेयरमैन (अध्यक्ष) गिरीश तांती ने कहा कि हमें इस बात के लिए खुशी है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात के कच्छ में स्थित मांडवी में अपनी पवन ऊर्जा परियोजना के लिए अतिरिक्त ठेका देने के लिए हम पर भरोसा किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत सुजलॉन को आपूर्ति, इंस्टॉलेशन (लगाने) और चालू करने की जिम्मेदारी है। इसके अलावा सुजलॉन ने प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद परिचालन और रख-रखाव की जिम्मेदारी भी होगी। सुजलॉन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि कंपनी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रही है और वह अपने विंड टर्बाइन में करीब 70-80 फीसदी घरेलू कंपोनेंट होते हैं और उनका उत्पादन भारत में होता है।
(शेयर मंथन,18 अक्टूबर 2022)