एशियन पेंट्स का दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफे में 33 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी का मुनाफा 605 करोड़ रुपये से बढ़कर 804 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
कंपनी की आय 7096 करोड़ रुपये से बढ़कर 8458 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने 4.40 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कामकाजी मुनाफा 904 करोड़ रुपये से बढ़कर 1228 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। दूसरी तिमाही में 13% से बढ़कर 14.5% दर्ज हुआ है। कंपनी के घरेलू डेकोरेटिव कारोबार में दहाई अंक (डबल डिजिट) में वृद्धि देखने को मिली है। हालाकि मॉनसून के तय समय से ज्यादा दिन रहने के कारण मांग में थोड़ी कमी देखने को मिली है। कंपनी ने अपने 'ब्यूटीफुल होम स्टोर्स' का विस्तार किया है।
इसके अलावा कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में भी डबल डिजिट में वृद्धि देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आय में 15.3 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आय 699 करोड़ रुपये से बढ़कर 805 करोड़ रुपये हो गया है। वही बाथ फिटिंग कारोबार में 10.9% फीसदी की वृद्धि देखी गई है। किचेन कारोबार से आय 14.2% फीसदी बढ़कर 118 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
(शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2022)