2023 की पहली छमाही में बुकिंग 43 फीसदी बढ़ी

रियल्टी कंपनी पूर्वांकरा की वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में बुकिंग में 43 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2323 के अप्रैल से सितंबर के दौरान बुकिंग 43 फीसदी बढ़कर 1,306 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

 वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में घरों की मांग में तेजी रहने से बुकिंग में तेजी देखने को मिली। पिछले साल इसी अवधि में बुकिंग 910 करोड़ रुपये थी। वहीं बुकिंग वॉल्यूम के लिहाज से पहले 6 महीने में 32 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। बुकिंग वॉल्यूम पिछले साल के समान अवधि में 13.3 लाख वर्ग फुट से बढ़कर 17.6 लाख वर्ग फुट के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं सेल्स रियलाइजेशन पिछले साल के 6,845 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 7,421 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गया है।

किसी भी वित्त वर्ष के शुरुआती 6 महीने में सेल्स वॉल्यूम कंपनी के गठन से अब तक का सबसे ज्यादा रहा है। कंपनी के पास करीब 1.5 करोड़ वर्ग फुट के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है और सभी प्रोजेक्ट सही रास्ते पर है। कंपनी इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए जरूरी निवेश भी कर रही है। हर एक दिन के बाद रियल एस्टेट में मांग एक नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है। त्योहारों के कारण बुकिंग में और तेजी देखी जा रही है और आगे भी यह जारी रहने की उम्मीद है। पूर्वांकरा ने अब तक 4.3 करोड़ वर्ग फुट के प्रोजेक्ट को पूरा किया है। कंपनी ने अब तक करीब 75 प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है। कंपनी का कारोबार बंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्ची,कोयंबटूर, मंगलुरु, कोलकाता,मुंबई,पुणे और गोवा तक फैला हुआ है। कंपनी का कारोबार विदेशों में जीसीसी (GCC) गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल सहित श्रीलंका में भी है।

(शेयर मंथन,25 अक्टूबर 2022)