बेन कैपिटल ने ऐक्सिस बैंक में बेची हिस्सेदारी

 अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी बेन कैपिटल (Bain Capital) ने ऐक्सिस बैंक में हिस्सेदारी बेची है। बेन कैपिटल ने ऐक्सिस बैंक में 0.54 फीसदी हिस्सा बेचा है। कंपनी ने खुले मार्केट के जरिए यह हिस्सेदारी बेची है।

 इस हिस्सा बिक्री से बेन कैपिटल को 1,487 करोड़ रुपये मिलेंगे। बीएसई (BSE) पर बल्क डील से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक निजी इक्विटी कंपनी ने करीब 1.66 करोड़ शेयर बेचे हैं। बेन कैपिटल ने ऐक्सिस बैंक के यह शेयर 891.38 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे हैं। इस लेनदेन के हिसाब से बेन कैपिटल को करीब 1,486.82 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी। सितंबर 2022 तक बेन कैपिटल का ऐक्सिस बैंक में 4.24 हिस्सेदारी है।

बीएसई एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक बेन कैपिटल ने यह हिस्सेदारी बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स VII,बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स III और इंटीग्रल इन्वेंस्टमेंट्स साउथ एशिया IV के जरिए बेन कैपिटल में ऐक्सिस बैंक में 4.24 हिस्सेदारी बना रखी है। नवंबर 2017 में ऐक्सिस बैंक बोर्ड ने 11,626 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी थी। कंपनी यह रकम बेन कैपिटल से जुड़े संस्थाओं के अलावा बैंक के प्रोमोटर लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी (LIC) के जरिए जुटाएगी। बेन कैपिटल से जुड़े संस्थाओं ने निजी क्षेत्र के कर्ज देने वाले इस बैंक में करीब 6,854 करोड़ रुपये की रकम के निवेश का प्रस्ताव दिया है।

 

(शेयर मंथन,02 नवंबर 2022)