महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने पूरा किया रिविगो सर्विसेज का अधिग्रहण

 महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने एक्सचेंज को अधिग्रहण पूरा होने की जानकारी दी है। कंपनी ने रिविगो सर्विसेज (Rivigo Services) का अधिग्रहण पूरा किया।

 साथ ही कंपनी ने श्रीराम वेंकटेश्वरण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी ने रिविगो सर्विसेज का अधिग्रहण अपनी सब्सिडियरी (MLL Express Services) यानी एमएलए एक्सप्रेस सर्विस के जरिए किया है। यह अधिग्रहण 10 नवंबर से प्रभावी मानी जाएगी। कंपनी ने सितंबर में अधिग्रहण का ऐलान किया था। कंपनी ने रिविगो के बीटूबी (B2B) एक्सप्रेस कारोबार का अधिग्रहण किया था। अधिग्रहण से इस क्षेत्र में कंपनी की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। वहीं मौजूदा समय में सेल्स, मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीराम वेंकटेश्वरण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं सुनील सिंह को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर सुनील सिंह की नियुक्ति की गई है।

कंपनी की बीटूबी (B2B) एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स कारोबार की दिशा में लंबी अवधि का विजन रखती है। इससे ग्राहकों को लंबी अवधि में कारोबार विस्तार का फायदा मिलेगा। गुरुग्राम स्थित रिविगो अब महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का ब्रांड बन गया है। कंपनी पूरे भारत में बीटूबी (B2B) एक्सप्रेस नेटवर्क के तहत काम करेगी। इसमें तकनीकी मदद के सहारे कंपनी आगे बढ़ेगी। कंपनी का एक्सप्रेस नेटवर्क फिलहाल 19000 पिन कोड तक फैला हुआ है। कंपनी की 250 प्रोसेसिंग सेंटर और शाखाएं है। कंपनी ग्राहकों को सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का ऑफर दे रही है। इसके लिए 3 PL, एफटीएल (FTL) यानी फुल ट्रक लोड, ट्रांसपोर्टेशन, वेयरहाउसिंग के साथ सीमा पार लॉजिस्टिक्स जैसी सुविधाएं ऑफर कर रही है।

(शेयर मंथन 12 नवंबर, 2022)