दूसरी तिमाही में जायडस लाइफसाइंसेज का मुनाफा 82.6% गिरा

दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज के मुनाफे में भारी गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 82.6% गिरकर कंसोलिडेटेड आधार पर 523 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 3002 करोड़ रुपये था।

 वहीं कंपनी की आय 9.97% बढ़कर 4135 करोड़ रुपये आई है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की आय 3759 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 899.5 करोड़ रुपये से घटकर 815 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। मार्जिन भी 23.9% से घटकर 19.7% रह गया है। कंपनी की अमेरिकी कारोबार से आय 1710 करोड़ रुपये रही है, वहीं भारतीय कारोबार से आय 1690 करोड़ रुपया दर्ज हुआ है। कंपनी का खर्च 15.3% बढ़कर 3,536 करोड़ रुपये हो गया है।

जायडस लाइफसाइंसेज के प्रबंध निदेशक श्रविल पटेल ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी मुख्य कारोबार के प्रदर्शन को दिखाता है। साथ ही वृद्धि के साथ मुनाफे को को बरकरार रखने की प्रतिबद्धता को भी दोहराती है। अमेरिका में कैंसर की दवा रेवलिमिड (Revlimid) के उतारने से कारोबार को गति मिली है। वहीं भारतीय फॉर्मूलेशन कारोबार में भी दहाई अंकों में वृद्धि देखी गई है। इसमें कोरोना से संबंधित आय शामिल नहीं है। कंपनी को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में 20 फीसदी से ज्यादा का मार्जिन हासिल कर पाएंगे। शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.10% गिर कर 428.95/शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 12 नवंबर, 2022)