एलेम्बिक फार्मा के दवा की अर्जी यूएसएफडीए से मंजूर

दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए से दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। कंपनी को यूएसएफडीए से Cyclophosphamide यानी साइक्लोफॉस्फामाइड कैप्सूल की बिक्री के लिए मंजूरी मिली है।

 इस दवा का इस्तेमाल कई तरह के कैंसर के इलाज में किया जाता है। मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अमेरिकी बाजार में दवा बिक्री कर सकेगी। कंपनी को हिक्मा फार्मास्यूटिकल्स (Hikma Pharmaceuticals) यूएसए इंक प्रोडक्ट के जेनरिक संस्करण के लिए मंजूरी मिली है। साइक्लोफॉस्फामाइड कैप्सूल एक अल्कलाइन दवा है। इस दवा का इस्तेमाल खतरनाक बीमारी के इलाज में किया जाता है। छोटे बच्चों के नेफ्रोटिक (किडनी से संबंधित) सिंड्रोम में बदलाव होने पर भी इस दवा को इस्तेमाल में लायाजाता है।आईक्यूवीआईए (IQVIA) के मुताबिक साइक्लोफॉस्फामाइड कैप्सूल का बाजार अमेरिका में सितंबर 2022 को खत्म हुए पिछले 12 महीने के दौरान 80 लाख डॉलर रहने का अनुमान है। यह दवा 25 मिली ग्राम और 50 मिलीग्राम क्षमता में मौजूद है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.32 फीसदी गिरकर 630.35/शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन 15 नवंबर, 2022)