इरकॉन की 392 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली

भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी कंपनी इरकॉन ने मध्य प्रदेश में एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। इरकॉन ने 392 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है।

मध्य प्रदेश सरकार के वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट के प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई है। कंपनी बहुती कैनाल प्रोजेक्ट के बचे हुए काम के लिए सबसे कम बोली लगाई है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट टर्नकी (Turn-Key) आधार पर मिला है। टर्नकी आधार पर मिले प्रोजेक्ट को पूरा कर रखा जाता है ताकि उसे बाद में बेचा जा सके। इस प्रोजेक्ट को 3 साल में पूरा करना है। इसके अलावा कंपनी के ऊपर 5 साल तक के लिए प्रबंधन, ऑपरेशन और रख-रखाव की जिम्मेदारी होगी। वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में कंसोलिडेटेड आधार पर 38 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का कंसो मुनाफा 126 करोड़ रुपये से बढ़कर 174 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 47 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंसो आय 1523 करोड़ रुपये से बढ़कर 2239 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 44 फीसदी बढ़कर 139 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 9.1% से घटकर 8.1% फीसदी के स्तर पर आ गया है। गुरुवार को कंपनी का शेयर BSE पर 2.60% गिर कर 56.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 40,020 करोड़ रुपये है।

(शेयर मंथन, 17 नवंबर 2022)