एसेट प्रबंधन कंपनी आईआईएफएल (IIFL) वेल्थ मैनेजमेंट में जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई (Pte) ने 3.5 फीसदी हिस्सा बेचा है। जनरल अटलांटिक ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए यह हिस्सा बेचा है।
जनरल अटलांटिक ने 3.5 फीसदी हिस्सा 564 करोड़ रुपये में बेचा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) पर उपलब्ध बल्क डील से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई (Pte) ने 31.15 लाख शेयरों की बिक्री की है। यह आईआईएफएल (IIFL) वेल्थ मैनेजमेंट के 3.5 फीसदी हिस्से के बराबर है। इस कंपनी का प्रबंधन अमेरिका आधारित प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक करती है। शेयरों की बिक्री 1,810.09 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है। शेयर बिक्री के बाद जनरल अटलांटिक की हिस्सेदारी 20.96 फीसदी से घटकर 17.46 फीसदी के स्तर पर आ गई है। मंगलवार को कैपिटल इनकम बिल्डर ने आईआईएफएल (IIFL) वेल्थ मैनेजमेंट के 30.43 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया। आईआईएफएल (IIFL) वेल्थ मैनेजमेंट का शेयर एनएसई (NSE) पर 2.94 चढ़ कर 1,827 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि आईआईएफएल (IIFL) वेल्थ मैनेजमेंट आईआईएफएल (IIFL) होल्डिंग्स की सब्सिडियरी है।
(शेयर मंथन 13 दिसंबर, 2022)