लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में काम कर रही कंपनी वीआरएल (VRL) लॉजिस्टिक्स के प्रोमोटर ने कंपनी के 5.4 फीसदी हिस्सा बेचा है। कंपनी ने यह हिस्सा खुले बाजार के लेनदेन तहत बेचा है।
प्रोमोटर ने 273 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) पर उपलब्ध बल्क सौदे के अनुसार विजय बासवनेप्पा (Basavanneppa Sankeshwar) ने कंपनी के 47.92 लाख शेयर बेचे। प्रोमोटर ने 570 रुपये के औसत भाव पर शेयरों की बिक्री की। शेयर बिक्री से मिली रकम करीब 273.14 करोड़ रुपये रही है। 5.4 फीसदी हिस्सा बिक्री के बाद विजय बासवनेप्पा की कंपनी में हिस्सेदारी 33.72 फीसदी से घटकर 28.32 रह गई है। आईसीआईसीआई (ICICI) प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (MF), क्वांट एमएफ और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने कुल 18.19 लाख शेयरों की खरीद की। वीआरएल (VRL) लॉजिस्टिक्स का शेयर 0.26 फीसदी गिर कर एनएसई (NSE) पर 574 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
वहीं एक अलग सौदे में सीडीसी (CDC) ग्रुप पीएलसी ने इक्विटास होल्डिंग्स में 76.04 लाख शेयरों की बिक्री की। यह सौदा खुले बाजार के लेनदेन के तहत हुआ है। शेयरों की बिक्री से मिली रकम करीब 95 करोड़ रुपये है। सीडीसी (CDC) ग्रुप पीएलसी ने करीब 2.22 फीसदी हिस्सा बेचा है। शेयरों की बिक्री 125.04 रुपये के औसत भाव पर हुआ है। हालांकि खरीदार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। एनएसई पर इक्विटास होल्डिंग्स का शेयर 0.28 फीसदी चढ़ कर 125 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 14 दिसंबर, 2022)