सरकार आईआरसीटीसी (IRCTC) यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म में 5 फीसदी हिस्सा बेचेगी। सरकार आईआरसीटीसी में हिस्सा ओएफएस (OFS) यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी।
आईआरसीटीसी में हिस्सा बिक्री की यह प्रक्रिया एक्सचेंज पर गुरुवार और शुक्रवार को होगी। ओएफएस के तहत आईआरसीटीसी के 4 करोड़ शेयर ऑफर किए जाएंगे। सरकार ने इसके लिए ओएफएस के लिए 680 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है। आपको बता दें कि यह भाव बुधवार को कंपनी के शेयर के बंद भाव यानी 734.90 रुपये प्रति शेयर से 7 फीसदी से ज्यादा के डिस्काउंट पर है। ओएफएस के तहत ऑफर किए जाने वाले शेयरों की संख्या कंपनी के पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का करीब 0.5 फीसदी है। कंपनी का ओएफएस गुरुवार को गैर खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा, वहीं रिटेल निवेशक शेयरों के लिए अपनी बोली शुक्रवार को लगा पाएंगे। सरकार ने यह एक्सचेंज को दी गई जानकारी में इस बातका जिक्र किया है। इस ओएफएस के तहत 25 फीसदी शेयर म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस कंपनियों के लिए आरक्षित है। वहीं 10 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईआरसीटीसी के इस ओएफएस को पूरा करने का जिम्मा ऐक्सिस कैपिटल,सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स,गोल्डमैन सैक्स और जेएम फाइनेंशियल को दी गई है। सरकार का ओएफएस का यह फैसला विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में है। आपको बता दें कि सरकार ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 65,000 करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य तय कर रखा है।
(शेयर मंथन 14 दिसंबर, 2022)