जस्ट डायल के प्रोमोटर रिलायंस रिटेल ने कंपनी में 2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। कंपनी को 2 फीसदी हिस्सा बिक्री के बदले में करीब 101 करोड़ रुपये मिले हैं।
आपको बता दें कि कंपनी ने यह हिस्सा बिक्री न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों को पालन करने के लिए किया है। स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस रिटेल वेंचर्स जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी है, उसने 16,86,119 यानी करीब 16.86 लाख शेयरों की बिक्री की है। यह करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी के करीब है। इन शेयरों की बिक्री 600 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है। शेयरों की बिक्री से मिली रकम करीब 101.16 करोड़ रुपये है। शेयरों की इस बिक्री के बाद प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप का हिस्सा जस्ट डायल में 76.98 फीसदी से घटकर 74.98 फीसदी हो गया है। सोमवार को जस्ट डायल ने रिलायंस रिटेल की ओर से 2 फीसदी हिस्सा बिक्री की जानकारी दी थी। यह सौदा खुले बाजार के जरिए हुई है। 25 फीसदी के न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के लिए शेयरों की बिक्री की गई है। जस्ट डायल का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.97 फीसदी गिरकर 589.85 प्रति शेयर जबकि एनएसई (NSE) पर 591.25 प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 21 दिसंबर, 2022)