मैक्स हेल्थकेयर का जीनोमिक्स बायोटेक कंपनी अनुवा (Anuva) के साथ करार

मैक्स हेल्थकेयर ने जीनोमिक्स बायोटेक कंपनी अनुवा (Anuva) के साथ करार का ऐलान किया है। इस करार का मकसद जीनोमिक्स आधारित अनुसंधान करना है। इसमें भारत में संक्रामक और गैर संक्रामक बीमारियों से जुड़े अनुसंधान किए जाएंगे।

मैक्स हेल्थकेयर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों साझीदार के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर 5 साल के लिए किया गया है। इस अनुसंधान का मकसद दवाओं के इस्तेमाल की सुनिश्चितता पता करना है। इसके तहत ब्रेस्ट कैंसर, फेफड़े के कैंसर, दिल से जुड़ी बीमारी, किडनी से जुड़ी बीमारी,ड्रग रजिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस और दूसरे बीमारियां शामिल हैं। करार के तहत मैक्स हेल्थकेयर क्लिनिकल अनुसंधान से जुड़े विशेषज्ञ उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही डाटा और सैंपल कलेक्शन के लिए क्लिनिकल सेंटर की तरह काम करेगा। इसमें वैसे व्यक्तियों के सैंपल लिए जाएंगे जो अनुसंधान के उद्देश्य से अपने डाटा को साझा करने को लेकर सहमत हों।

मैक्स हेल्थकेयर के ग्रुप मेडिकल संदीप बुद्धिराजा ने कहा कि, इस क्षेत्र में जीनेटिक और लाइफस्टाइल रोग (दिनचर्या से जुड़ी बीमारियां) में बहुत सारी चीजें खोजना बाकी है। दवाओं के इस्तेमाल की सुनिश्चितता और जीनोमिक्स पता होने पर प्रभावी समाधान निकालने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। इससे आधुनिक मेडिसीन को देखने का नजरिया बदल जाएगा। वहीं अनुवा (Anuva) के जोनाथन पिकर ने कहा कि जीनोमिक्स के जरिए मेडिसीन में बड़े बदलाव की काफी संभावनाएं हैं। मैक्स हेल्थकेयर के साथ काम करना काफी महत्वपूर्ण है,क्योंकि कंपनी के पास डायग्नोस्टिक, इलाज और क्लिनीकिल अनुसंधान के क्षेत्र में विशेषज्ञ मौजूद हैं। आपको बता दें कि अनुवा (Anuva) एशियाई जनसंख्या के लिए जीनोमिक बायो ऐंड डाटा बैंक तैयार कर रही है। अनुसंधान के अलावा संयुक्त स्तर पर प्रशिक्षण की भी संभावनाएं भी तलाशी जाएगी।

(शेयर मंथन 28 दिसंबर, 2022)