तीसरी तिमाही में टीसीएस (TCS) का मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस (TCS) ने अपने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की आय तिमाही आधार पर 10.6% बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये रही है।

 कंपनी का मुनाफा 4% बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये हुआ है। आईटी कंपनी टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 8 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के अलावा 67 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में आय सालाना आधार पर 13.5% की बढ़ोतरी रही है। डॉलर आय 2.9% बढ़कर 707.5 करोड़ रही। वहीं कंपनी का EBIT 7.6% बढ़त के साथ 14,284 करोड़ रहा। वहीं मार्जिन 24% से बढ़कर 24.5% के स्तर पर पहुंच गया है।

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा कि समय के मुताबिक कमजोर तिमाही के अंदेशे के बावजूद कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। इसमें क्लाउड सर्विसेज का योगदान काफी अहम है। ऐसा वेंडर के कंसोलिडेशन के कारण संभव हो सका है। साथ ही उत्तरी अमेरिका और यूके (UK) में कारोबार का बेहतर प्रदर्शन जारी है। तीसरी तिमाही में कंपनी को 750 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर पिछले दो तिमाही में कंपनी को मिले ऑर्डर से कम हैं। तीसरी तिमाही में मार्जिन बेहतर रहने के पीछे उत्पादकता में बढ़ोतरी, करेंसी से मदद, आपूर्ति से जुड़ी चुनौतियों से पार पाना रहा।
बिक्री वृद्धि में उत्तरी अमेरिका और यूके का योगदान सबसे ज्यादा रहा जो कि 15 फीसदी से ज्यादा रहा। इन दो क्षेत्रों का आय में जहां बाजार हिस्सेदारी दो तिहाई से ज्यादा रही वहीं मुनाफे में इनका योगदान करीब तीन चौथाई रही। यूरोप में कंपनी की वृद्धि 9.7% रही। उभरती अर्थव्यवस्थाओं में लैटिन अमेरिका में वृद्धि 14.6% से ज्यादा रही, वहीं भारत-एशिया पैसेफिक, मिडिल-ईस्ट,अफ्रीका में वृद्धि 8-9% से ज्यादा रही। बीएसई पर टीसीएस का शेयर 1.01% गिर कर 3286.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2023)