कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखा गया। कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली देखी गई। डाओ जोंस ऊपरी स्तर से 420 अंक लुढ़ककर 110 अंक गिर कर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

 चुनिंदा आईटी (IT) शेयरों में खरीदारी से नैस्डैक 0.6% चढ़ कर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 0.5-1% की खरीदारी देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजारों की सुस्त शुरुआत हुई।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,938 का निचला स्तर जबकि 60,809 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,856 का निचला स्तर जबकि 18,127 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,836 का निचला स्तर जबकि 42,674 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.04% या 632 अंक गिर कर 60,115 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 1.03% या 187 अंक गिर कर 17,914 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.33% या 568 अंक गिर कर 42,015 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 60 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 175 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 180 अंक सुधरकर बंद हुआ।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 6.02%, हिंडाल्को 1.44%, पावर ग्रिड 1.29% और अपोलो हॉस्पिटल 1.34% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 3.24%, आयशर मोटर्स 2.91%, एसबीआई (SBI) 2.07% और एचडीएफसी 1.55% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में श्नाइडर इलेक्ट्रिक 14.19%, बीसीएल (BCL) इंडस्ट्रीज 8.93%, सफारी इंडस्ट्रीज 6.54% और सोना बीएलडबल्यू (BLW) प्रिसिजन 5.91% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में तानला प्लैटफॉर्म्स 3.91%, मैक्स फाइनेंशियल 4.07%, टाटा मोटर्स डीवीआर (DVR) 3.75% और विजया डायग्नोस्टिक 3.43% तक चढ़ कर बंद हुए। आज सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिला। बैंक ऑफ महाराष्ट्र 4.35%, आईडीबीआई बैंक (IDBI) बैंक 4.93%, यूको बैंक 4.04% तक गिर कर बंद हुए। फर्टिलाइजर शेयर आरसीएफ (RCF) 4.11% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।


(शेयर मंथन, 10 जनवरी, 2022)