तीसरी तिमाही में अरविंदो फार्मा के मुनाफे में 19 फीसदी की गिरावट

 दवा कंपनी अरविंदो फार्मा ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 19 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल 604 करोड़ रुपये के मुकाबले 491 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।

 कंपनी की आय में 7%की वृद्धि दर्ज हुई है। कंपनी की आय 6,002 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,407 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1016 करोड़ रुपये से घटकर 954 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी का मार्जिन 16.9% से घटकर 14.9 फीसदी हो गया है। कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड यानी लाभांश का ऐलान किया है।

अरविंदो फार्मा के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के नित्यानंद रेड्डी ने कहा कि कंपनी के कारोबार के सभी वर्टिकल्स में सुधार देखने को मिल रहा है। कंपनी का फोकस हमेशा से इनोवेशन पर रहा है। इनोवेशन के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता इस बात से झलकती है कि उसने बायोसिमिलर सेगमेंट में निवेश में बढ़ोतरी की है। कंपनी का लक्ष्य नई दवाइयों के बाजार में लाने से लेकर लागत क्षमता में सुधार का लक्ष्य है। साथ ही कंपनी कंप्लायंस के सबसे ऊच्चतम स्तर का पालन करता है। कंपनी ने मौजूदा तिमाही में 11 नए उत्पादों को बाजार में उतारा जिसमें से 6 इंजेक्टेबल अमेरिकी बाजार में उतारे हैं। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.99 फीसदी गिर कर 440.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 09 फरवरी 2023)