तीसरी तिमाही में ओएनजीसी का स्टैंडअलोन मुनाफा 13.फीसदी गिरा

 सरकारी तेल ऐंड गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे में 13.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

 कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 12826 रुपये से घटकर 11044.8 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 0.7 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की स्टैंडअलोन आय38320.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 38583.3 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 18811.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 20411.2 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में मामूली बढ़त देखी गई है। मार्जिन 49.1 फीसदी से बढ़कर 52.9 फीसदी हो गया है। तीसरी तिमाही में कंपनी के तेल उत्पादन में 0.65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं गैस का उत्पादन सपाट रहा है। कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया । कंपनी की वित्तीय लागत 582 करोड़ रुपये से बढ़कर 689.50 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 0.64% गिर कर 147.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 15 फरवरी 2023)