जायडस लाइफसाइंसेज को यूएसएफडीए से 2 दवाओं के लिए मंजूरी मिली

दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से शुरुआती मंजूरी मिली है। कंपनी को दो दवाओं के लिए मंजूरी मिली है।

 कंपनी को अमेरिकी बाजार में इन दो दवाओं की बिक्री के लिए शुरुआती मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के इलाज में किया जाता है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि Bosentan टैबलेट की अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए मंजूरी मिली है। यह दवा 32 मिली ग्राम क्षमता में उपलब्ध है जो ओरल सस्पेंशन है। बोसेंटन (Bosentan) के ओरल सस्पेंशन का इस्तेमाल पलमोनरी आर्टेरियल हाइपरटेंशन यानी पीएएच (PAH) के इलाज में किया जाता है। यह दवा 3 साल और उससे ऊपर के बच्चों को दिया जाता है। इस दवा का उत्पादन अहमदाबाद स्थित विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) में ग्रुप के फॉर्मूलेशन इकाई में होगा। आईक्यूवीआईए (IQVIA) के आंकड़ों के मुताबिक बोसेंटन ओरल सस्पेंशन की सालाना बिक्री 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। कंपनी को कैनाग्लिफ्लॉजिन (canagliflozin) दवा के लिए शुरुआती मंजूरी मिली है। यह दवा 100 और 300 मिली ग्राम क्षमता में मौजूद है। इस दवा का इस्तेमाल व्यस्कों में डायबिटीज के नियंत्रण के लिए किया जाता है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के मोरैया इकाई से होगा। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.57% गिर कर 470.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 15 फरवरी, 2023)