कॉर्न स्टार्च डेरिवेटिव का उत्पादन करने वाली कंपनी गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट ने गुजरात सरकार के साथ एमओयू (MoU) यानी समझौते पत्र पर हस्ताक्षर का ऐलान किया है। कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ यह करार ग्रीनफील्ड कॉर्न वेट मिलिंग (Wet Milling) इकाई लगाने के लिए किया है।
कंपनी यह इकाई गुजरात के हिम्मतनगर इलाके में लगाएगी। इस इकाई की क्षमता 900 TPD (टन प्रति दिन) क्षमता है। कंपनी को 2025 तक प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है। नई इकाई से उत्पादन शुरू होने पर क्षमता बढ़कर 6000 (TPD) हो जाएगी। कंपनी इस नए इकाई पर करीब 333 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के मुताबिक इस इकाई के लिए फंड आंतरिक स्रोतों जुटाएगी। इस नए इकाई में 550 टीपीडी (TPD) मक्के का स्टार्च पाउडर,50 (टीपीडी) माल्टो-डेक्स्ट्रीन पाउडर और 300 टन प्रति दिन फीड इंग्रेडिएंट तैयार करेगी। यह नई इकाई 550 टन प्रति दिन कॉर्न वेट मिलिंग के बगल में बनेगी। हालाकि अभी इस करार के तहत बनने वाले नए इकाई को संबंधित प्राधिकरण (अथॉरिटी) से मंजूरी मिलना बाकी है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.87% चढ़ कर 243 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन 21 फरवरी, 2023)