दवा बनाने वाली कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दो दवाओं के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को Gabapentin (गाबापेंटिन) दवा के लिए शुरुआती मंजूरी मिली है। यह दवा 300 और 600 मिली ग्राम की क्षमता में मौजूद है। इस दवा को दिनभर में एक बार लिया जाता है।
इस दवा का इस्तेमाल मिर्गी के इलाज में किया जाता है। दवा के इस्तेमाल से दिमाग में चल रहे असामान्य उत्साह में कमी आती है। IQVIA यानी आईक्यूवीआईए के दिसंबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में इस दवा का सालाना कारोबार 9 करोड़ डॉलर का है। दवा के लिए यह मंजूरी कंपनी की सब्सिडियरी को मिला है। इसके अलावा कंपनी को कैनाग्लिफ्लॉजिन (Canagliflozin) और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (HCL) दवा के लिए भी शुरुआती मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल टाइप-2 डायबिटिज के मरीजों में ब्लड शुगर कम करने के लिए किया जाता है। इस दवा का उत्पादन ग्रुप के मोरैया इकाई में होगा। जायडस ग्रुप को 343 दवाओं के लिए मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक 440 दवाओं के लिए अर्जी दी है। कंपनी ने 2003-04 से दवाओं की अर्जी देना शुरू किया था। कंपनी का बीएसई (BSE) पर 0.66% चढ़ कर 466.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन 23 फरवरी, 2023)