अमेरिकी कंपनी क्वांट सिस्टम का अधिग्रहण करेगी सोनाटा सॉफ्टवेयर

मिडकैप आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर की अमेरिकी सब्सिडियरी ने Quant Systems Inc के अधिग्रहण का ऐलान किया है। कंपनी ने 100 फीसदी हिस्से के अधिग्रहण के लिए तय शर्तों के साथ समझौता किया है। आपको बता दें कि Quant Systems Inc एक टेक्सास आधारित आईटी सर्विस कॉरपोरेशन है।

 कंपनी डाटा एनालिटिक्स, क्लाउड के आधुनिकीकरण का काम करती है। कंपनी के ग्राहकों में फॉर्च्यून 500 से जुड़ी कंपनियां हैं। इसके अलावा कंपनी साइबर सिक्योरिटी सेल्सफोर्स, डाटा प्राइवेसी के अलावा डिजिटल ऐंड मोबाइल ऐप सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। कंपनी के नामी ग्राहक बीएफएसआई (BFSI), हेल्थकेयर ऐंड लाइफ साइंसेज और रिटेल से जुड़े हैं।

कंपनी की आय कैलेंडर ईयर 2022 में 3.7 करोड़ डॉलर था। सोनाटा सॉफ्टवेयर के मुताबिक यह अधिग्रहण कंपनी की रणीनिति के आधार पर की गई है ताकि वृद्धि में तेजी लाई जा सके। इस अधिग्रहण से कंपनी के डाटा एनालिटिक्स,क्लाउड के आधुनिकीकरण, साइबर सुरक्षा, डाटा प्राइवेसी से जुड़े क्षमता में विकास होगा। साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार बीएफएसआई (BFSI) , हेल्थकेयर ऐंड लाइफ साइंसेज और रिटेल में भी कर पाएगी। कंपनी को अधिग्रहण के लिए 6.5 करोड़ डॉलर का अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके अलावा पहले से तय शर्तों के तहत लक्ष्य हासिल होने पर 2 साल तक अतिरिक्त रकम का भी भुगतान करना होगा। यह रकम अधिकतम 9.5 करोड़ डॉलर का होगा। सोनाटा सॉफ्टवेयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर धीर ने कहा कि हमारा लक्ष्य तेजी से बढ़ने वाली नेक्सट जेनरेशन वाली डिजिटल कंपनी बनने का है। कंपनी का जोर सर्विस का दायरा विस्तार करने पर है। सोनाटा सॉफ्टवेयर आईटी कंसल्टिंग, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेस,ऐप्लीकेशन डेवलपमेंट ऐप्लीकेशन मैनेजमेंट, बिजनेस इंटेलीजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट पैकेज्ड ऐप्लीकेशन सहित ट्रेवल सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। कंपनी की आय में ज्यादातर हिस्सा विदेशों से आता है जिसमें अमेरिका और यूरोप से आता है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 5.43% चढ़ कर 727.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन 23 फरवरी,2023)