यात्री विमानन कंपनी स्पाइस जेट के चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में शानदार तिमाही नतीजे पेश किये हैं। शुक्रवार (24 फरवरी) को आये तिमाही नतीजों से बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयरों में 15% तक की उछाल दर्ज की गयी।
तीसरी तिमाही में स्पाइस जेट का एकल शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर 107 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 23.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। यह मुनाफा यात्री और कार्गो दोनों व्यवसायों में मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित है। तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,794 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,679 करोड़ रुपये थी।
ब्याज, कर, मूल्यह्रास, परिशोधन और पुनर्गठन या किराया लागत (एबिटार) से पहले आय 591 करोड़ रुपये रही, जबकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 387 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी ने यात्री कारोबार में मजबूत प्रदर्शन जारी रखा और घरेलू लोड फैक्टर 91 प्रतिशत रहा और परिचालन राजस्व तिमाही आधार पर 19% बढ़कर 2,315 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एयरलाइन ने तिमाही में 15 नए मार्गों की शुरुआत की और 254 चार्टर उड़ानों का संचालन किया। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, कंपनी के नतीजे भारतीय विमानन बाजार की विशाल क्षमता की झलक पेश करते हैं और हम एक रोमांचक 2023 की उम्मीद कर रहे हैं।
बीएसई पर कंपनी के शेयर 15% की तेजी के साथ 40.75 रुपये पर पहुँच गये। कंपनी के शेयर सुबह 35.70 रुपये पर खुले और पूरे दिन के कारोबार के दौरान यही इसका निचला स्तर रहा। शाम को कारोबार खत्म होने पर इसके भाव 39.70 रुपये पर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 24 फरवरी 2023)