बीईएल ने विशाखापत्तनम में नया सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर खोला

सरकारी नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) यानी बीईएल ने एक नया सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर यानी एसडीसी (SDC) खोला है। कंपनी ने यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर आंध्र प्रदेश के पोर्ट सिटी विशाखापत्तनम में खोला है।

 विशाखापत्तनम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर का उद्धाटन बंगलुरु कॉम्प्लेक्स के निदेशक विनय कुमार कात्याल ने किया। यह बीईएल की सॉफ्टवेयर स्ट्रैटेजिक बिजनेस यानी एसबीयू (SBU) यूनिट है। यह इकाई सास यानी सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (SAAS) के तौर पर डिफेंस और नॉन डिफेंस के क्षेत्र में सुविधा देता है। बीईएल के सॉफ्टवेयर डिविजन ने पिछले एक दशक में राष्ट्रीय महत्व के कई प्रोजेक्टस को पूरा किया है। सॉफ्टवेयर डिविजन ने डिफेंस, एयरोस्पेस, ई-गवर्नेंस होमलैंड सिक्योरिटी इत्यादि के क्षेत्र में पूरा किया है। कटिंग एज टेक्नोलॉजी से लैस और सुरक्षित आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए बीईएल का विशाखापत्तनम सेंटर लंबी अवधि में कई नैवल प्लैटफॉर्म के लिए सॉफ्टवेयर सर्विस मुहैया कराता है। इसके अलावा कंपनी देश की सुरक्षा अनुसंधान से जुड़ी सबसे बड़ी संस्था डीआरडीओ (DRDO) यानी डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर का संयुक्त स्तर पर विकास करेगी। इसमें स्मार्ट सिटी और होमलैंड सिक्योरिटी से जुड़े सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस विकसित किए जाएंगे। मौजूदा विशाखापत्तनम सेंटर पर 150 इंजीनियर्स काम करेंगे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का गठन 1954 में हुआ था ताकि वह डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स में आत्मनिर्भर बन सके। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड रडार, मिसाइल सिस्टम,मिलिट्री कम्यूनिकेशंस, नैवल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और एवियोनिक्स का न केवल डिजाइन बल्कि मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई भी करता है।

 

(शेयर मंथन 25 फरवरी, 2023)