CAMS ने मुंबई की स्टार्ट अप Think360 AI में 55% हिस्सेदारी खरीदी, 10 अप्रैल तक पूरी होगी डील

वित्तीय बुनियादी ढाँचा सेवा प्रदाता कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS) ने मुंबई स्थित एआई और डेटा साइंस स्टार्ट अप फर्म थिंक एनालिटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Think360 AI) में 55.42% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की जानकारी दी है।

शेयर बाजारों को भेजी गयी सूचना में भारत के सबसे बड़े रजिस्ट्रार और म्यूचुअल फंड के ट्रांसफर एजेंट ने बताया कि यह सौदा 10 अप्रैल 2023 तक पूरा कर लिया जायेगा। चेन्नई की CAMS ने कहा कि उसने बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हालाँकि इस सौदे की वित्तीय जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है।

Think360 AI यह डील पूरी होने के बाद CAMS की सहायक कंपनी बन जाएगी, जबकि Think360 AI की सहायक कंपनियाँ, थिंक एनालिटिक्स कंसल्टेंसी सर्विसेज और Think360 AI, इंक, सीएएमएस की स्टेप-डाउन सहायक कंपनियाँ बन जाएँगी। CAMS की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी निश्चित समझौतों में निर्धारित शर्तों के अनुसार चरणों में शेष शेयरों का अधिग्रहण करने की भी हकदार होगी।

CAMS लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनुज कुमार ने कहा कि कंपनी ने थिंक360 एआई में निवेश को BFSI और पूँजी बाजार क्षेत्र में समग्र बाजार पहुँच बनाने में CAMS की सहायता करने के लिए एक अच्छा अवसर पाया।

2013 में स्थापित, Think360 AI BFSI, फार्मा और खुदरा क्षेत्रों में कंपनियों को सॉफ्टवेयर-एज-ए सर्विस (SaaS) आधारित उत्पाद, डेटा विज्ञान और प्रौद्योगिकी सलाहकार सेवाएँ प्रदान करता है। TAIPL ने वित्त वर्ष 2022 में 30.87 करोड़ रुपये का समेकित कारोबार दर्ज किया। वित्त वर्ष 2023 के पहले नौ महीनों में कंपनी की एकीकृत आय 23.51 करोड़ रुपये रही थी।

(शेयर मंथन, 06 मार्च 2023)