ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को टीएसआरटीसी से 550 इलेक्ट्रिक बसों के लिए ऑर्डर मिला

 ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी टीएसआरटीसी (TSRTC) से 550 इलेक्ट्रिक बसों के लिए ऑर्डर मिला है। आपको बता दें कि ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक मेघा इंजीनियरिंग ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड यानी एमईआईएल (MEIL) की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी को दक्षिण भारत में तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से मिला यह सिंगल सबसे बड़ा ऑर्डर है।

 यह तेलंगाना राज्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में बहुत ही अहम फैसला है। कंपनी को 50 स्टैंडर्ड 12 मीटर लंबी बसों की आपूर्ति करनी है जिसका इस्तेमाल दो शहरों के बीच यानी इंटरसिटी ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाएगा। यह बसें तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के बीच चलेगी। यह बसें पूरी तरह से एयर-कंडीशंड होंगी और सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी। वहीं लो फ्लोर वाली बसों का इस्तेमाल शहर के अंदर ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाएगा। यह बस सिंगल चार्ज में 225 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह जानकारी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के वी प्रदीप सिंह ने दी। प्रदीप सिंह के मुताबिक टीएसआरटीसी के साथ साझेदार बनकर काफी खुशी महसूस हो रही है। कंपनी चरणों में राज्य सरकार को बसों की आपूर्ती करेगी। इससे हैदराबाद में ध्वनि और वायु प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी। टीएसआरटीसी के साथ कंपनी का संबंध 2019 के मार्च से है। उस समय कंपनी ने बिजली से चलने वाले 40 बसों की आपूर्ति की थी। यह बसे एयरपोर्ट से दूसरे ठिकानों तक जाने के लिए किए जाते थे। यह कॉन्ट्रैक्ट 12 सालों के लिए दिया गया है। यह बसें मार्च 2025 तक उपलब्ध हो जाएंगी। ओपीईएक्स (OPEX) मॉडल के तहत 50 बसों के लिए ऑर्डर दिया गया है। यह कॉन्ट्रैक्ट 10 सालों के लिए दिया गया है। EVEY इन बसों को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से खरीदकर 16 महीनों के भीतर सप्लाई करेगी। कंपनी को 550 बसों के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

 

(शेयर मंथन 7 मार्च,2023)