जनरल मोटर्स का तालेगाँव प्लांट खरीदने की तैयारी में हुंडई मोटर, टर्म शीट पर किए हस्ताक्षर

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने पुणे के तालेगांव में जीएम के भारतीय संयंत्र को खरीदने की संभावना तलाशने के लिए जनरल मोटर्स (GM) के साथ एक टर्म शीट समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हुंडई ने भारत में ईवी के लिए 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। तालेगांव संयंत्र की क्षमता सालाना 1.3 लाख वाहनों की है।

टर्म शीट एक गैर-बाध्यकारी समझौता है जो प्रस्तावित निवेश के नियमों और शर्तों का विवरण देता है और आमतौर पर कॉर्पोरेट विलय और अधिग्रहण के लिए उपयोग किए जाने वाले अधिक विस्तृत, कानूनी रूप से बाध्यकारी समझौते का अग्रदूत है।

उद्योग के सूत्रों के अनुसार, टर्म शीट एक निर्धारित समय सीमा के लिए वैध होने की संभावना है क्योंकि अंतिम बिक्री समझौते पर तभी हस्ताक्षर किए जा सकते हैं जब हुंडई को विभिन्न प्राधिकरणों से कानूनी मंजूरी मिल जाएगी, जिसमें छंटनी किए गए तालेगांव संयंत्र के श्रमिकों के साथ समझौता भी शामिल है।

कंपनी ने कहा, टर्म शीट में जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव प्लांट में स्थित भूमि, भवनों और विनिर्माण के लिए कुछ मशीनरी और उपकरणों के प्रस्तावित अधिग्रहण को शामिल किया गया है। प्रस्तावित अधिग्रहण 'निश्चित संपत्ति खरीद समझौते' पर हस्ताक्षर करने और शर्तों को पूरा करने और संबंधित सरकारी प्राधिकरणों और अधिग्रहण से संबंधित सभी हितधारकों से नियामक अनुमोदन प्राप्त करने के अधीन है।

नवंबर 2022 में हुंडई जीएम इंडिया के तालेगांव संयंत्र के अधिग्रहण की दौड़ में सबसे आगे थी, जिसमें महिंद्रा और टाटा मोटर्स भी दौड़ में थे। तालेगांव संयंत्र में 2020 की शुरुआत में उत्पादन रुक गया, जिसे 2008 में स्थापित किया गया था और इसकी विनिर्माण क्षमता 1,30,000 वाहन और प्रति वर्ष 1,60,000 इंजन हैं।

(शेयर मंथन, 13 मार्च 2023)