श्रीराम प्रॉपर्टीज में पीई फर्म ने समूची हिस्सेदारी बेची

 प्राइवेट इक्विटी फर्म ने WSI WSQI V मॉरिशस इन्वेस्टर्स ने श्रीराम प्रॉपर्टीज में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। प्राइवेट इक्विटी फर्म ने अपनी 14.27 की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। पीई फर्म में 134 करोड़ रुपए में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

 पीई फर्म ने श्रीराम प्रॉपर्टीज में हिस्सेदारी खुले मार्केट के जरिए बेची है। आपको बता दें कि WSI WSQI V (XXXII) मॉरिशस इन्वेस्टर्स वाल्टन स्ट्रीट कैपिटल की सब्सिडियरी कंपनी है। एनएसई (NSE) पर ब्लॉक डील से जुड़ी उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यह हिस्सेदारी ऑरम रियल एस्टेट डेवलपर्स ने खरीदी है। WSI WSQI V मॉरिशस इन्वेस्टर्स ने 2.42 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री की है। इन शेयरों की बिक्री 55.05 रुपए प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है। पीई फर्म ने हिस्सा बिक्री कर 134 करोड़ रुपए की रकम जुटाई है। दिसंबर तिमाही तक WSI WSQI V मॉरिशस इन्वेस्टर्स की बंगलुरू की कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज में 2.42 करोड़ से ज्यादा शेयर थे जो कि करीब 14.2 फीसदी हिस्सेदारी के करीब थी। रियल्टी कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज दिसंबर 2021 में एनएसई और बीएसई दोनो पर लिस्ट हुई थी। कंपनी ने 600 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आईपीओ (IPO) लेकर आई थी। श्रीराम प्रॉपर्टीज श्रीराम ग्रुप का हिस्सा है जो दक्षिण भारत में नामी रेजिडेंशियल रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है। कंपनी के मुख्य प्रोजेक्ट्स बंगलुरू, चेन्नई और कोलकाता में है। कंपनी ने बंगलुरू, चेन्नई में 36 प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 9.04% चढ़ कर 60.34 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 31 मार्च, 2023)