रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 4 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने यह जमीन पुणे में खरीदी है। कंपनी इस जमीन पर लग्जरी प्रोजेक्ट विकसित करेगी। कंपनी को इस प्रोजेक्ट से करीब 1000 करोड़ रुपए की आय होने का अनुमान है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है कि पुणे के करीब कोरेगांव पार्क में 4 एकड़ जमीन खरीदी है। प्राथमिक तौर पर कंपनी की इस जमीन पर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट विकसित करने की है। कंपनी के मुताबिक इस जमीन पर 7.5 लाख वर्ग फीट विकसित होने की संभावना है। कंपनी को विकसित जमीन से 1000 करोड़ रुपए की आय होने का अनुमान है। हालाकि कंपनी ने सौदे से जुड़ी रकम के बारे में जानकारी नहीं दी है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव पांडेय ने कहा कि पिछले कुछ सालों में लग्जरी घरों की मांग मजबूत बनी हुई है। कंपनी का इस शहर में यह पहला लग्जरी प्रोजेक्ट है। आपको बता दें कि गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज ग्रुप की रियल एस्टेट सब्सिडियरी है। कंपनी का मुख्य फोकस चार शहरों में प्रोजेक्ट विकसित करने पर है। इसमें दिल्ली-एनसीआर (NCR), मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR), पुणे और बंगलुरू है। कंपनी आउटराइट परचेज के जरिए जमीन का अधिग्रहण कर रही है। साथ ही संयुक्त तौर पर जमीन के मालिक के साथ विकसित करने को लेकर समझौता कर रही है। कंपनी की इस रणनीति के जरिए कारोबार विस्तार पर फोकस है।
(शेयर मंथन, 1 अप्रैल, 2023)