स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद से अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद जे पी चलसानी को नियुक्त किया है।
एक्सचेंजों के दी गयी सूचना में बताया गया है कि अश्विनी कुमार ने व्यक्तिगत कारणों से 5 अप्रैल 2023 से सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। फाइलिंग में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने 4 अप्रैल 2023 को हुई अपनी बैठक में, अन्य बातों के साथ-साथ, जे पी चलसानी को CEO और कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों में से एक के रूप में तत्काल प्रभाव से यानी 5 अप्रैल 2023 से समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
चलासानी अप्रैल 2016 से जुलाई 2020 की अवधि के लिए सुजलॉन के समूह सीईओ थे और उसके बाद सुजलॉन समूह के रणनीतिक सलाहकार के रूप में बने रहे। चलसानी को बिजली क्षेत्र (बिजली उत्पादन परियोजनाएँ, पारेषण, वितरण, व्यापार और कोयला खनन) के सभी पहलुओं में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है। कंपनी के समूह सीईओ के रूप में अपने पहले कार्यकाल से पहले, चलसानी जनवरी 2014 से पुंज लॉयड के समूह सीईओ और प्रबंध निदेशक थे और वैश्विक स्तर पर समूह के लिए ऊर्जा, बुनियादी ढाँचे और रक्षा व्यवसाय के लिए जिम्मेदार थे, जो 1.8 अरब अमरीकी डालर के करीब है।
(शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2023)