ग्रासिम इंडस्ट्रीज का टर्म लोन के लिए ऐक्सिस बैंक के साथ करार

आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने ऐक्सिस बैंक के साथ करार किया है। कंपनी ने यह करार लंबी अवधि के कर्ज को लेकर किया है। कंपनी ऐक्सिस बैंक से करीब 5000 करोड़ रुपए का कर्ज लेगी।

 कंपनी इस रकम का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च के साथ मौजूदा कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 4,850 करोड़ रुपए के सिक्योर्ड लोन को लेकर समझौता किया है। इसके अलावा 70 करोड़ रुपए और 80 करोड़ रुपए के दो अनसिक्योर्ड लोन को लेकर भी करार किया है। कंपनी ने तीन टर्म लोन एग्रीमेंट के लिए करार किया है। कर्ज जुटाने के लिए कंपनी की फाइनेंस कमेटी से मंजूरी मिल चुकी है। टर्म लोन की अवधि 10 साल की होगी।

कंपनी इस रकम का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर यानी पूंजीगत खर्च की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। साथ ही वहीं कंपनी 150 करोड़ रुपए के दो अनसिक्योर्ड लोन से पहले से चिन्हित प्रोजेक्ट पर पूंजीगत खर्च के तौर पर करेगी। ग्रासिम इंडस्ट्रीज की मौजूदगी कई सेक्टर्स में है। कंपनी वैश्विक स्तर पर वीएसएफ का बड़ा उत्पादक है। लाइनेन और इन्सुलेटर कारोबार में भी कंपनी मौजूद है। कंपनी अपनी सब्सिडियरी अल्ट्राटेक सीमेंट के जरिए देश के सबसे बड़े सीमेंट उत्पादक तो वहीं आदित्य बिड़ला कैपिटल के जरिए फाइनेंशियल सर्विस से जुड़े कारोबार में भी मौजूद है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.89% चढ़ कर 1658 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

 

(शेयर मंथन, 5 अप्रैल, 2023)