टाटा मोटर्स का मई से पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी 1 मई से करेगी। कंपनी इनपुट कॉस्ट यानी लागत खर्च में बढ़ोतरी के दबाव को
कम करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।

 पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में वेटेड एवरेज बढ़ोतरी 0.6% की होगी। हालाकि कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कीमतों में बढ़ोतरी वैरिएंट और मॉडल के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने दूसरी बार पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इससे पहले फरवरी में भी कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी। कंपनी रेगुलेटरी बदलाव के कारण लागत खर्च में बढ़ोतरी का ज्यादातर हिस्साखुद वहन कर रही है जबकि कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डाल रही है। कंपनी कई पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री करती है जिसमें टियागो, टाइगॉर और अलट्रोज शामिल है। इसके अलावा स्पेशल यूटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी (SUV) में पंच, नेक्सॉन, हैरियर, सफारी जिसकी कीमत 5.54 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक है। इससे पहले फरवरी में कंपनी ने आंतरिक दहन इंजन यानी इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) की कीमतों में औसत 1.2% की बढ़ोतरी की थी।

(शेयर मंथन, 14 अप्रैल, 2023)