बिजली से चलने वाली गाड़ियों के उत्पादन बढ़ाने के लिए जेएलआर की बड़े निवेश की योजना

टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली कंपनी जेएलआर (JLR) यानी जैगुआर ऐंड लैंड रोवर की बिजली से चलने वाली गाड़ियों में बड़े स्तर पर निवेश की योजना बनाई है। कंपनी की अगले 5 साल में 1500 करोड़ पाउंड यानी करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश की योजना है।

 कंपनी की निवेश के जरिए इंडस्ट्रियल फुटप्रिंट बढ़ाने के साथ नए मॉडल बाजार में लाने की योजना है। इसके साथ ही इस रेंज में नई तकनीक को बढ़ावा देना मकसद है। ब्रिटिश ब्रांड जेएलआर ने कहा कि यूके (UK) के हेलवुड इकाई को पूरी तरह बिजली से चलने वाली गाड़ियों के उत्पादन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही नेक्स्ट जनरेशन मीडियम साइज एसयूवी (SUV) आर्किटेक्चर, इलेक्ट्रिफाइड मोड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) का काम पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी।

जेएलआर के चीफ एग्जीक्यूटिव एड्रियन मार्डेन ने इस बात की प्रतिबद्धता दोहराई की कंपनी नई रणनीति के तहत कारोबार में आगे बढ़ रही है। इसके बाद कंपनी इलेक्ट्रिक फर्स्ट, मॉडर्न लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी 2030 तक बन जाएगी। कंपनी की वित्त वर्ष 2025 तक नेट कैश फ्लो की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है। वहीं कंपनी को उम्मीद है कि 2026 तक कंपनी का EBIT दहाई अंकों में पहुंच जाएगी। निवेश की रकम का इस्तेमाल मॉडर्न लग्जरी इलेक्ट्रिक फ्यूचर, नए कौशल (स्किल) विकसित करने पर होगा। कंपनी 2039 तक नेट जीरो कार्बन के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध है। जेएलआर ने इस बात की पुष्टि की है मॉडर्न लग्जरी इलेक्ट्रिक रेंज रोवर की बुकिंग ग्राहकों के लिए इस साल के आने वाले महीनों में अर्जी मंगाएगी। कंपनी पूरी तरह से पहली बिजली से चलने वाली गाड़ी 2025 में बाजार में उतारेगी। कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम के वोल्वरहैम्पटन स्थित इंजन मैन्युफैक्चरिंग सेंटर से भी पर्दा हटाया। फिलहाल इस इकाई से अपने गाड़ियों के लिए आंतरिक दहन इंजन के उत्पादन के लिए करती है।

 

(शेयर मंथन, 21 अप्रैल, 2023)