अजमेरा रियल्टी ने मुंबई के विक्रोली में 76 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी

रियल एस्टेट की कंपनी अजमेरा रियल्टी ने मुंबई में जमीन खरीदी है। कंपनी ने यह जमीन 76 करोड़ रुपये में खरीदी है। यह जमीन टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस से खरीदी है।

 कंपनी को इस जमीन से 550 करोड़ रुपये आय होने की उम्मीद है। कंपनी ने 5017 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी इस जमीन पर आवासीय प्रोजेक्ट विकसित करेगी। यह जमीन मुंबई के विक्रोली-ईस्ट में स्थित है। यह जमीन कंपनी की सब्सिडियरी श्रीयोगी रियलकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी है, जिसके लिए कंपनी ने 76 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान किया है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी की 1 बीएचके, टू बीएचके और 3 बीएचके (BHK) फ्लैट विकसित करने की योजना है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट से ग्रॉस सेल्स वैल्यू करीब 550 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

कंपनी का यह अधिग्रहण उसके वृद्धि रणनीति का हिस्सा है। कंपनी का फोकस लगातार मुंबई और एमएमआर (MMR) मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन के नये छोटे बाजारों में दायरा बढ़ाने पर है। कंपनी को उम्मीद है कि इन इलाकों में आवासीय बिक्री में तेजी आयेगी और और भविष्य में वृद्धि देखने को मिलेगी। कंपनी के निदेशक धवल अजमेरा ने कहा कि विक्रोली में जमीन का अधिग्रहण मुंबई और एमएमआर के छोटे बाजारों में कंपनी की मौजूदगी को बढ़ाने के मकसद से किया गया है।

(शेयर मंथन 23 अप्रैल, 2023)