जायडस लाइफसाइंसेज को यूएसएफडीए से दवा को अंतिम मंजूरी

जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को Metronidazole Topical Cream यानी मेट्रोनिडाजोल टॉपिकल क्रीम के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिली है।

 कंपनी को इस दवा की बिक्री और उत्पादन के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। यह दवा 250 mcg क्षमता में मौजूद है। इस दवा का इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी बीमारी रोजासिया यानी rosacea के इलाज में किया जाता है। आपको बता दें कि मेट्रोनिडाजोल टॉपिकल क्रीम एक एंटीबायोटिक है जिसका इस्तेमाल त्वचा से जुड़े कुछ खास तरह की बीमारी के इलाज में किया जाता है। आम तौर पर यह वयस्कों में कील मुंहासे का एक प्रकार है।आईक्यूवीआईए (IQVIA) के आंकड़ों के मुताबिक इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना बिक्री 2.5 करोड़ डॉलर है। इस दवा का उत्पादन ग्रुप के टॉपिकल मैन्युफैक्चरिंग इकाई में किया जाएगा जो अहमदाबाद के चंगोदर में स्थित है। जायडस लाइफसाइंसेज का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.077% चढ़ कर 517.60 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी के 366 दवाओं की अर्जी को अब तक मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी अब तक 440 दवाओं के लिए अर्जी दे रखी है। कंपनी 2003-04 से दवाओं की अर्जी दे रही है।

(शेयर मंथन 25 अप्रैल,2023)