निजी क्षेत्र की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC) लाइफ ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का मुनाफा 358.66 करोड़ रुपये पर करीब फ्लैट यानी बिना बदलाव के रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 357.52 करोड़ रुपये था।
वहीं एचडीएफसी (HDFC) लाइफ की आय 16,054.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,426.40 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की नेट प्रीमियम आय 14,289.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,426.57 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 1.90 रुपये प्रति शेयर अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी का एपीई (Annual Premium Equivalent) यानी APE 69.3% बढ़ा है। एपीई 3,049 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,162 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वीएनबी यानी VNB (Value of new business) में 68.8% की वृद्धि हुई है। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस 895 करोड़ रुपये से बढ़कर 1511 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं वीएनबी मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है और यह 29.4 फीसदी से घटकर 29.3 फीसदी के स्तर पर आ गया है। कंपनी का एंबेडेड वैल्यू 39,527 करोड़ रुपया रहा। वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी के एंबेडेड वैल्यू पर ऑपरेटिंग रिटर्न 19.7 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर एचडीएफसी (HDFC) लाइफ का मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 1360 करोड़ रुपये रहा है।कंपनी के व्यक्तिगत वेटेड रिसिव्ड प्रीमियम यानी डब्लू आरपी में 27 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी की इस क्षेत्र में 16.5 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी है जबकि निजी क्षेत्र में कंपनी की हिस्सेदारी 10.8 फीसदी है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.34% चढ़ कर 531.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 26 अप्रैल,2023)