चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 43 फीसदी बढ़ा

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का मुनाफा 1839 करोड़ रुपये से बढ़कर 2623 करोड़ रुपये रहा है।

 वहीं स्टैंडअलोन आय 26,740 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,050 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 2427 करोड़ रुपये से बढ़कर 3350 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी ने 90 रुपये डिविडेंड का ऐला किया है। कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 9.1% से बढ़कर 10.5% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की अन्य आय 474 करोड़ रुपये से बढ़कर 743 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की गाड़ियों के सालाना उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाई बढ़ाने की योजना है कंपनी मानेसर, गुरुग्राम इकाई में उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी घरेलू, निर्यात मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद के मद्देनजर क्षमता विस्तार की योजना बना रही है। क्षमता विस्तार के लिए जरूरी रकम कंपनी आंतरिक स्रोतों के जरिए जुटाएगी।

कंपनी के हाल ही में बाजार में आए SUV को बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा पुराने मॉडल में बदलाव के बाद आयी गाड़ियों को भी ग्राहकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री वॉल्यूम और मुनाफा दर्ज किया है। वहीं वित्त वर्ष 2023 में रिकॉर्ड निर्यात और टर्नओवर रहा है। प्रोमोशनल और विज्ञापन पर ज्यादा खर्च से आय पर असर देखने को मिला है। कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक
Shigetoshi Torii ने इस्तीफे का ऐलान किया है।

(शेयर मंथन 27 अप्रैल,2023)