चौथी तिमाही में विप्रो का मुनाफा 0.7% बढ़ा, बायबैक को बोर्ड मंजूरी

आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो का चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 0.7% बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 3053 करोड़ रुपये से बढ़कर 3075 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कंसो आय में 0.2% की मामूली गिरावट देखने को मिली है।

 आय 23229 करोड़ रुपये से घटकर 23190 करोड़ रुपये हो गया है। डॉलर आय 0.7% बढ़कर 280.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 282.3 करोड़ रुपये हो गया है। EBIT में 0.9% की बढ़ोतरी रही है। EBIT 3624 करोड़ रुपये से बढ़कर 3658 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंसो मार्जिन 15.6% से बढ़कर 15.8% हो गया है। वहीं आईटी सर्विस मार्जिन बिना बदलाव के 16.3% पर बरकरार रहा। इसके अलावा बोर्ड ने 12000 करोड़ रुपये के बायबैक प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। कंपनी 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी। यह बायबैक टेंडर रूट के जरिए होगी। बायबैक में प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप के शामिल होने का इरादा है। कॉन्स्टेंट करेसी आय में वृद्धि -0.6% रही है। एट्रिशन दरों में गिरावट देखने को मिली है और यह पिछली तिमाही के 21.2% से घटकर 19.2% के स्तर पर आ गया है।

(शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2023)