आरबीएल बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 37% बढ़ा

आरबीएल बैंक का चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफे में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 197.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 271 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय
यानी एनआईआई (NII) में 7.1% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 1131.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1211.2 करोड़ रुपये हो गया है।

 सालाना आधार पर बैंक के प्रोविजन में 41.4% की कमी आई है। प्रोविजन 400.7 करोड़ रुपये से घटकर 234.7 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 19.8 फीसदी की कमी आई है। प्रोविजन 292.7 करोड़ रुपये से घटकर 234.7 करोड़ रुपये हो गया है। सकल एनपीएए (GNPA) 3.61% से घटकर 3.37% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए (NNPA) 1.18% से घटकर 1.1% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 4.74 फीसदी से बढ़कर 5.01 फीसदी हो गया है। आरबीएल बैंक ने 1.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने न केवल तिमाही आधार पर बल्कि सालाना आधार पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है। चौथी तिमाही में बैंक का शुद्ध एडवांसेज में 17 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 70209 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं जमा में भी 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 84,887 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ग्राहकों की संख्या में सालाना आधार पर 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 1.29 करोड़ हो गया है।

(शेयर मंथन, 1 मई, 2023)