अल्ट्राटेक सीमेंट का चौथी तिमाही में मुनाफा 31.9 फीसदी घटा

सीमेंट की दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक का चौथी तिमाही में मुनाफा 31.9 फीसदी घटा है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 2454 करोड़ रुपये से घटकर 1670 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। मुनाफे में कमी की वजह पिछले साल टैक्स क्रेडिट के मुकाबले इस साल ज्यादा कर जमा किया गया। वहीं कंपनी की आय में 18.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

 आय 15767 करोड़ रुपये से बढ़कर 18662.4 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 8.1 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। कामकाजी 3073 करोड़ रुपये से बढ़कर 3322.6 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्जिन में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 19.5 फीसदी से घटकर 17.8 फीसदी के स्तर पर आ गया है। कंपनी ने 38 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने चौथी तिमाही में 22 फीसदी का सेल्स वॉल्यूम हासिल किया है, वहीं सालाना आधार पर सेल्स वॉल्यूम 14 फीसदी रहा है। बोर्ड ने अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड यानी यूएनसीएल (UNCL), स्विस मर्चेंडाइज इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Swiss) और मेरिट प्लाजा लिमिटेड (Merit) की कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दी है। आपको बता दें कि अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड स्विस मर्चेंडाइज इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Swiss) और मेरिट प्लाजा लिमिटेड कंपनी की पूरी तरह से सब्सिडियरी कंपनी है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 10 करोड़ टन सीमेंट उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया है। चौथी तिमाही में कंपनी ने 95 फीसदी क्षमता का इस्तेमाल होने के साथ सालाना आधार पर 84 फीसदी क्षमता इस्तेमाल के कारण संभव हो सका है। सालाना आधार पर कंपनी की एनर्जी लागत में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है वहीं तिमाही आधार पर 4 फीसदी की कमी आई है। वहीं सालाना आधार पर पेट कोक और कोयले की कीमतों में 18 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी का क्षमता विस्तार का काम जोरों पर है और उम्मीद है कि नई इकाई से वित्त वर्ष 2025-26 से उत्पादन शुरू हो जाएगा। क्षमता विस्तार के बाद कंपनी 160.45 mtpa सीमेंट (मिलियन टन प्रति वर्ष) का उत्पादन कर पाएगी।

(शेयर मंथन 1 मई, 2023)