यूको बैंक का चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफे में 86.2% फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 312.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 581.24 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह एनएपीए यानी बैड लोन में कमी आना है।
वहीं बैंक ने वित्त वर्ष 2023 में अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है। बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2022 के 929.76 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,862.34 करोड़ रुपये रहा है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय भी वित्त वर्ष 2023 में 7,343.13 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन ब्याज से शुद्ध आय (NII) 1652 करोड़ रुपये से बढ़कर 1972 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर सकल एनपीएए (GNPA) 5.63% से घटकर 4.78% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए (NNPA) 1.66% से घटकर 1.29% के स्तर पर आ गया है। 31 मार्च तक प्रोविजन कवरेज रेश्यो 94.50% के स्तर पर था। सालाना आधार पर बैंक के प्रोविजन में 41.4% की कमी आई है। प्रोविजन 795 करोड़ रुपये से घटकर 408 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 220 रोड़ रुपये से बढ़कर 408 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 4.74 फीसदी से बढ़कर 5.01 फीसदी हो गया है। वित्त वर्ष 2024 में इक्विटी के जरिए 2000 करोड़ तक जुटाने को मंजूरी दी है। मार्च तिमाही में कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.51 फीसदी रहा है।
(शेयर मंथन, 2 मई, 2023)